जानें! राशियों के अनुसार कौन सी नौकरी करनी उचित होगी?


राशियों के अनुसार नौकरी करें!
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ) इस राशि के जातक पुलिस, सेना, रक्षा मंत्रालय, में नौकरी कर सकते हैं, वे अच्छे खिलाड़ी व राजनेता भी हो सकते हैं।

वृषभ-(ई उ ए ओ वा वी वू वे वो) इस राशि के जातक एक अच्छे कलाकार, संगीतज्ञ हो सकते हैं व इससे संबंधित विभागों में नौकरी कर सकते हैं साथ ही वे कर विभाग, मनोरंजन कर विभाग, डेयरी विभाग आदि में भी नौकरी कर सकते हैं।
लेखक-संजय कुमार गर्ग  sanjay.garg2008@gmail.com (All rights reserved.)
मिथुन-(का की कू घ ङ छ के को ह) इस राशि के जातक लेखाकार, पत्रकारिता, प्रकाशन, ज्योतिष या वैज्ञानिक शोध से संबंधित विभागों में नौकरी कर सकते हैं।

कर्क-(ही हू हे हो हा डी डू डे डो) इस राशि के जातक नौसेना, जलोद्योग, सलाहकारी संस्थाओं व डाक्टर्स संबंधी विभागों मेें नौकरी कर सकते हैं।

सिंह-(मा मी मू मे मो टा टी टू टे) इस राशि के जातक निदेशक, आईएएस, सचिव, शेयर संबंधी सलाहकार, राजपत्रित अधिकारी आदि नौकरी कर सकते हैं या नौकरी के प्रयास कर सकते हैं।   

कन्या-(टो पा पी पू ष ण ठ पे पो) इस राशि के जातक बीमा कम्पनियों, कम्प्यूटर बनाने वाली कम्पनियों, प्रकाशन संबंधी कम्पनियों आदि में नौकरी कर सकते हैं।
लेखक-संजय कुमार गर्ग  sanjay.garg2008@gmail.com (All rights reserved.)
तुला-(रा री रू रे रो ता ती तू ते) इस राशि के जातक न्यायालय संबंधी विभागों, सिनेमा बनाने वाली कम्पनियों, रसायन बनाने वाली कम्पनियों आदि में नौकरी कर सकते हैं।

वृश्चिक-(तो ना नी नू ने नो या यी यू) इस राशि के जातक पुलिस, सेना विभाग, सिक्योरिटी विभाग, रसायन या चिकित्सा विभाग आदि में अपनी योग्यतानुसार नौकरी कर सकते हैं

धनु-(ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे) इस राशि के जातक वित्त विभाग, आडिटर विभाग, बैंक विभाग, न्यायालय आदि में अपनी योग्यतानुसार नौकरी कर सकते हैं।

मकर-(भो जा जी खी खू खे खो गा गी) इस राशि के जातक शेयर मार्केट में, एकाउन्ट संबंधी विभाग में, कृषि विभाग व जल विभाग आदि में अपनी शैक्षिक योग्यतानुसार नौकरी कर सकते हैं।

कुंभ-(गू गे गो सा सी सू से सो दा) इस राशि के जातक नौसेना, बिजली विभाग, अन्वेषण ब्यूरो, मनौविज्ञानी संस्था आदि में अपनी शैक्षिक योग्यतानुसार नौकरी कर सकते हैं।
लेखक-संजय कुमार गर्ग  sanjay.garg2008@gmail.com (All rights reserved.)
मीन-(दा दू थ झ ञ दे दो चा ची) इस राशि के जातक शिक्षण विभाग, जल व समुद्र विभाग, एडवाइजरी कम्पनी आदि में अपनी योग्यतानुसार नौकरी कर सकते हैं।

विशेष-यदि उक्त राशि या ग्रह बलवान हैं तो उत्तम फल तथा मध्यम बली हो तो मध्यम फल तथा साधारण बली हो तो साधारण या हीन बली हो तो क्र्रमशः साधारण या नाममात्र फल होता है।
लग्न या लग्नेश तथा षष्ठेश की दृष्टि या युति से भी नौकरी में बदलाव आ सकता है।
 (चित्र गूगल-इमेज से साभार!)
[पाठकगण! यदि उपरोक्त विषय पर कुछ पूछना चाहें तो कमेंटस कर सकते हैं, या मुझे मेल कर सकते हैं!] लेखक-संजय कुमार गर्ग

2 टिप्‍पणियां :

  1. उत्तर
    1. आदरणीय राजीव जी! ब्लॉग को संज्ञान में लेने व् कमेंट्स करने के लिए सादर धन्यवाद!

      हटाएं

आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुमूल्य है!