दिन में इन 5 समय में यूरिन जाकर स्टोन की समस्या से कैसे बचें !

https://jyotesh.blogspot.com/2024/02/how-prevent-kidney-stones-with-urine.html
साथियों! हैल्थ एस्पर्टस का कहना है कि यदि आप पूरे दिन में इस-इस समय यूरिन करने जाते हैं यानि पेशाब जाते हैं तो आप शरीर में स्टोन बनने की समस्या से काफी हद तक बच सकते हैं, साथियों! आइये जानते हैं वह समय कौन-कौन से हैं-
1-सुबह उठते ही यूरिन जाना- 
यदि आप सुबह उठते ही यूरिन जाते हैं तो आपको स्टोन की समस्या पैदा होने की संभावनाए कम हो जाती हैं।
2-सुबह का नाश्ता या भोजन के बाद यूरिन जाना- 
साथियों! यदि आपके परिवार में स्टोर की समस्या है तो सुबह का नाश्ता या खाना खाने के बाद यूरिन जाने की आदत बना लें, इससे आपके शरीर में स्टोन बनने की समस्या नहीं होगी।
3-शाम को भोजन करने के बाद- 
यानि डिनर करने के बाद भी यूरिन जरूर जाये, यदि आप नहीं जाते तो जाने की आदत आज ही डाल लिजिए, नही तो ये आदत भी आपके शरीर में स्टोन की समस्या पैदा कर सकती है।
4-रात्रि को सोने से पहले यूरिन जाना-
सोने से पहले काफी लोग यूरिन जाना स्किप कर जाते हैं, यदि आप भी ऐसा करते हैं तो यूरिन जाने की अभी से आदत डाल लें।
5-सहवास (SEX) करने के बाद-
सहवास करने के बाद भी यूरिन जरूर जाना चाहिए, नब्बे प्रतिशत स्त्री-पुरूष सहवास के बाद यूरिन नहीं जाते, अतः आपको यूरिन जरूर जाना चाहिए। यदि महिलायें बच्चे की इच्छा से सहवास कर रही हैं तो महिलाओं को यूरिन नहीं जाना चाहिए परन्तु पुरूषों को जरूर जाना चाहिए।
अतः यदि आप इन पांच समयों पर यूरिन को नहीं रोकते तो आपके शरीर मेें स्टोन बनने की बहुत कम संभावनाएं रह जाती हैं। तो साथियों आपको ये आलेख कैसा लगा कमैंटस करके बताना न भूलें, अगली आलेख तक के लिए मुझे आज्ञा दीजिए नमस्कार जयहिन्द।

अपने आप को बदलने की कला हैं- आत्मसम्मोहन


साथियों!! कहा जाता है कि प्रभावी उपदेश वह है जो वाणी से नहीं बल्कि आचरण से प्रस्तुुत किया जाये, ये बात हिप्नोटिज्म या सम्मोहन सीखने वाले साधकों पर भी लागू होती है, यदि वे दूसरों को सम्मोहित करना सीखना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें स्वयं को सम्मोहित (
आत्म सम्मोहन) करना सीखना चाहिए, इसीलिए साथियों! दूसरों को सम्मोहित करने की विधि बताने से पहले मैं आपको स्वयं को सम्मोहित करने की कला सीखाना चाहता हूं। ताकि आपको ये पता चल सके कि किस प्रकार सम्मोहित हुआ जाता है, जाग्रत अवस्था से सम्मोहन की अवस्था में जाते समय कैसा लगता है, सम्मोहन के समय एक सम्मोहित व्यक्ति कैसा महसूस करता है और निद्रा तथा सम्मोहन की अवस्था में क्या अन्तर है।
आत्म सम्मोहन कैसे करें-
तो साथियों!! आप तैयार हैं, तो चलिए आगे बढते हैं-सबसे पहले एक शांत व एकांत कमरे का चयन कीजिए, जो कोलाहल से रहित हो, अब आप या तो आराम कुर्सी ले लें या बैड आदि पर लेट कर भी यह अभ्यास कर सकते हैं, हां नये साधकों को मैं आत्म सम्मोहन (आत्म सम्मोहन) का अभ्यास बैठ कर करने की सलाह नहीं दूंगा, क्योंकि यदि आप गहरी नींद या सम्मोहन की अवस्था में चले गये तो बैठे हुए आपको गिरने का खतरा हैं उससे आपकी गर्दन या रीढ़ की हडडी में चोट आ सकती है, अतः इसे लेटकर करना ज्यादा अच्छा है, यदि आप लेटकर कर रहे हैं या आराम कुर्सी पर बैठकर कर रहे हैं तो दीवार पर कही कोई काला बिन्दु इस प्रकार लगायें कि वह आपकी आंखों पर सीधा पड़े उसके लिए आपको अपनी गर्दन इधर-उधर न करनी पड़े, चाहे तो इस अभ्यास के लिए एक जीरो वाट का पीला-येलो बल्ब को देखकर भी यह अभ्यास कर सकते हैं, उस बिन्दु या बल्ब को कुछ देर लगातार देखतेे रहे, उसके बाद आंखे बन्द करके उस बिन्दु या बल्ब का मानसिक ध्यान करें, बार-बार उस बिन्दु या बल्ब को देखें और उसका मानसिक ध्यान करें, आप चाहें तो कोई कोई मधुर ध्वनि, मन्दिर की घंटियां आदि का भी ध्यान करके अपने को आत्म सम्मोहित कर सकते हैं, बिन्दु-बल्ब या फिर किसी भी ध्वनि की आवाज में अपने आप को समाहित करने या डूबो देने का प्रयास करें, डूबो देने का मतलब समझाने के लिए मैं आपको एक उदाहरण देता हूं। जैसे कभी हम किसी अतिसुन्दर चित्र या किसी अति सुन्दर युवक या युवती को देखते हैं तो एकपल के लिए हम उसमें खो से जाते हैं, हम अपनी सुधबुध सी खो देते हैं, आप समझ रहे हैं ना मेरे कहने का तात्पर्य????? कोई युवक किसी सुन्दर युवती को देखकर, या कोई युवती किसी सुन्दर युवक को देखकर जिस प्रकार अपनी सुधबुध खो देती है, बिल्कुल ठीक ऐसी ही सुधबुध हमें आत्मसम्मोहन के समय खो देनी है, जब आप अपनी सुधबुध खोने लगो बस थोड़ा सा सावधान हो जाओं और अपने अवचेतन मन (बुद्धि) को जगाये रखो, अर्थात अपने चेतन मन (बाहरी मन) की गतिविधियों का ध्यान रखो कि वो क्या-क्या कर रहा है, बस चेतन मन को आपको सुलाना है, खुद नहीं सोना है, मैं आपको और स्पष्ट करता हूं, चेतन और अवचेतन दो जुडवां भाइयों की तरह है, इस आत्मसम्मोहन (आत्म सम्मोहन) की प्रक्रिया में बड़ा भाई अवचेतन मन, छोटे भाई चेतन मन को सुलाता है, और उसका ध्यान रखता है, याद रखो यदि बड़ा भाई अवचेतन मन (बुद्धि) भी सो गया तो फिर आप निद्रा में चले जाओेगे आत्मसम्मोहन में नहीं, इसमें ये बाते आपको विशेष ध्यान रखनी है कि अपने आप को सचेत रखना है जगाये रखना है सोना नहीं है, यदि सो गये तो आप स्वयं को सम्मोहित नहीं कर पायेगे। जैसे ही आपको अपना मन शांत लगने लगे, उसकी उछल-कूद बन्द हो जाये, और आपको अपना शरीर रूई की तरह हल्का महसूस होने लगे, तो समझिए आप सही रास्ते की ओर बढ़ रहे हैं, इस स्टेज पर अपने मन को सकारात्मक सुझाव या सजेशन दीजिए! यदि आपमें कोई दुर्गण है, कोई बुरी आदत है तो उसको सुधारने के लिए सजेशन दीजिए। यदि आपको लगता है कि आपके अन्दर कोई दुर्गण नहीं है तो अपने आप को निम्न प्रकार से सजेशन दे सकते हैं-
आत्म सम्मोहन सफलता की कुंजी-
मेरा मन की एकाग्रता बढ़ रही है, मैं अपने दैनिक कार्य बुरी लगन व ईमानदारी से कर रहा हूं।
जिन्दगी में आने वाली समस्याओं का मैं पूरी बहादूरी से सामना कर रहा हूं। मैं उनसे डरकर नहीं भागूंगा। आदि कोई भी सुझाव दिये जा सकते हैं।
याद रखें आपका ध्यान जितना गहरा होगा, आपकी उतनी ही गहरी पकड़ अपने अवचेतन मन पर होगी, और आप उतने ही गहरे और अमिट (न मिटने वाले) परिवर्तन अपने आप में कर सकते हैं।
अब आपके मन में ये प्रश्न भी कहीं कौंध रहा होगा कि हमें ये कैसे पता चलेगा कि हम आत्म सम्मोहित हुए भी हैं या नहीं। बिल्कुल साथियों!! मैं आपकी इस जिज्ञासा का भी समाधान कर देता हूं-इसके लिए आप अपने मन की कोई अच्छी या बुरी आदत को लिजिए, माना आपको प्रातः 8 बजे सो कर उठने की आदत है, तो आप आत्मसम्मोहन के अभ्यास में अपने मन को प्रातः 7 बजे उठने का आदेश या सजेशन दीजिए, और इस सजेशन को लगातार कुछ दिनों तक दीजिए, यदि आप की आंखे आटोमैटिक प्रातः 7 बजे खुलने लगे, भले ही आप 8 बजे ही उठो, परन्तु इससे आप इतना तो समझ ही सकते हैं कि मेरा आत्मसम्मोहन का अभ्यास सही दिशा में चल रहा है, गहरी सम्मोहन की अवस्था में यदि यही सुझाव दिया जायेगा तो आप चाहे  कितनी ही गहरी नींद में क्यों ना सो रहे हो आपको आपका अवचेतन मन प्रातः 7 बजे कान पकड़ कर उठा ही देगा। ऐसे ही छोटे-बड़े अभ्यास आप अपनी और आदतों के संबंध में कर सकते हैं, आप निश्चित ही अपने आप में बड़ा बदलाव महसूस करेंगे। ये एकदम से नहीं होगा इसमें समय लगेगा, समय आपकी विल पावर पर निर्भर करता है।
साथियों!! चेतन अवचेतन मन के बारे में मैं पिछल आलेख ‘‘सम्मोहन-हिप्नोटिज्म के कुछ रोचक रहस्य!!‘‘ में बता चुका हूं, इस को रिपीट करने की आवश्यकता नहीं है जिन्होंने यह आलेख नहीं पढ़ा वह टाइटल पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं तो साथियों!! आपको ये आलेख कैसा लगा कमैंटस करके जरूर बतायें अगले आलेख तक के अलविदा साथियों!! नमस्कार। जयहिन्द।
                          -लेखक-संजय कुमार गर्ग  sanjay.garg2008@gmail.com
  (नए-नए आलेख अपनी मेल पर फ्री प्राप्त करने के लिए अपना मेल-आईडी कमैंट्स बॉक्स में लिख कर कमैंट्स कर दें!!)
 

निर्जला एकादशी की व्रतकथा-महत्व || Ekadashi Vrat ki katha ||

https://jyotesh.blogspot.com/2023/05/nirjala-ekadashi-vrat-katha.htmlमहत्व-
यह एकादशी वर्ष की चौबीस एकादशियों में सब से महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि इस ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी का व्रत करने से वर्ष भर की एकादशियों के व्रत का फल प्राप्त होता है। कलयुग में यह व्रत सारे सुख-वैभव देने के साथ-साथ अंत में मौक्ष देने वाला कहा गया है क्योंकि निर्जला एकादशी में एकादशी के सूर्योदय से लेकर दूसरे दिन यानि द्वादशी के सूर्योदय तक यदि जल का त्याग किया जाये तो यह व्रत पूर्ण होता है। उदया तिथि के अनुसार, यह व्रत 31 मई 2023 बुधवार को रखा जाएगा।  
एकादशी की कथा-
एक बार महाबली भीम ने व्यास जी से पूछा हे पितामह! मेरे भाई युधिष्ठिर, अर्जुन, नकुल सहदेव और भाभी द्रोपदी के साथ-साथ माता कुंती मुझसे एकादशी का व्रत रखने के लिए कहती हैं। परन्तु पितामह मैं भगवान की पूजा-जप-पाठ सब कर सकता हूं और दान भी दे सकता हूं परन्तु भोजन के बिना नहीं रह सकता। मैं क्या करूं ? 
व्यास जी बोले-हे महाबली भीम यदि तुम नरक नहीं जाना चाहते, स्वर्ग जाना चाहते हो तो तुम्हे दोनों पक्षों की एकादशियों को भोजन नहीं करना चाहिए। 
भीम बोले-हे पितामह। मैं एक बार भोजन करके भी नहीं रह सकता तो फिर माह की दोनों एकादशियों का व्रत कैसे रख सकता हूं। मेरे उदर में वृक नाम की अग्नि हमेशा प्रज्वलित रहती है, जब मैं भोजन करता हूं तभी वह अग्नि शांत होती है इसलिए पितामह! मैं बहुत ज्यादा वर्ष में एक बार ही उपवास रख सकता हूं? अब मुझे वह मार्ग दिखाइये जिससे मैं नरकगामी न बनूं और मुझे स्वर्ग की प्राप्ति हो सके।
व्यास जी ने कहा-हे भीम ज्येष्ठ मास में शुक्ल पक्ष में जो एकादशी हो, उसका यत्नपूर्वक निर्जल व्रत करो। केवल कुल्ला या आचमन के लिए ही मुख में जल डाल सकते हों, इसके अलावा किसी भी प्रकार से जल ग्रहण न करें, नही तो तुम्हारा व्रत भंग हो जायेगा। एकादशी के सूर्योदय से लेकर दूसरे दिन द्वादशी के सूर्योदय तक व्रती को जल ग्रहण नहीं करना चाहिए। तब यह व्रत पूर्ण होता है। अगले दिन यानि द्वादशी को प्रातःकाल में स्नानादि से निवृत होकर ब्राह्मणों को जल आदि यथाशक्ति दान दें, फिर ब्राह्मणों के साथ भोजन ग्रहण करें। वर्ष की समस्त एकादशियों के व्रत का फल इस निर्जला एकादशी से मनुष्य को प्राप्त होता है इसमें संदेह नहीं करना चाहिए। है कौन्तेय! जिस किसी ने श्रीहरि की पूजा और रात्रि में जागरण करते हुए इस निर्जला एकादशी का व्रत किया है उन्होंने अपनी पिछली सौ पीढ़ियों को और आने वाली सौ पीढ़ियों को भगवान श्री हरि के धाम पहुंचा दिया है ऐसा मानना चाहिए। हे भीमसेन! जो इस प्रकार पूर्ण रूप से पापनाशिनी एकादशी का व्रत करता है वह सब पापों से मुक्त होकर श्रीहरि के धाम स्वर्ग चला जाता है। 
यह सुनकर भीमसेन ने भी इस शुभ एकादशी का व्रत किया, इसी कारण इसे भीमसेनी या पांडव एकादशी भी कहते हैं। बोलो लक्ष्मी नारायण भगवान की जय। 

मोहिनी एकादशी व्रत कथा 2023 || एकादशी व्रत कथा


वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 
(01 मई 2023) 
को मोहनी एकादशी के नाम से जानते हैं। इसी दिन भगवान विष्णु ने समुद्र मंथन के समय मोहनी का अवतार लेकर, समुद्र मंथन से निकले अमृत को देवताओं को पिलाया था। पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार इस दिन एकादशी का व्रत रखने से तथा कथा का श्रवण करने से, एक हजार गायों का दान देने के बराबर पुण्य प्राप्त होता है तथा भगवान विष्णु भक्त के हर संकट को हर लेते हैं।

मोहिनी एकादशी की व्रत कथा-

      पौराणिक कथा के अनुसार सरस्वती नगर के तट पर भद्रावती नाम का एक नगर था। वहां द्युतिमान नाम के चंद्रवशी राजा राज्य करते थे। इसी नगर में धनपाल नाम का एक विष्णु भक्त वैश्य भी निवास करता था। वैश्य बहुत ही धार्मिक और धर्म-कर्म करने वाला था। उसने नगर में अनेक प्याऊ, भोजनालय, कुंए, तालाब और धर्मशाला बनवा रखे थे। नगर की सड़कों के किनारे अनेक छायादार व फलदार वृक्ष भी लगवा रखे थे। उस वैश्य के पांच बेटे थे। जिनके नाम सुमन, सद्बुद्धि, मेधावी, सुकृति और धृष्टबुद्धि थे। उसका पांचवा पुत्र धृष्टबुद्धि बुरी आदतों वाला था। वह जुआ खेलता, मद्यपान करता और परस्त्री गमन में रत रहता था। उसके भाई माता-पिता उसकी बुरी आदतों से बहुत परेशान थे। अपने पुत्र के बुरे कामों से तंग होकर उसके पिता धनपाल ने धृष्टबुद्धि को घर से निकाल दिया। अब वह अपने गहने व कीमती सामान बेचकर अपना जीवन यापन करने लगा। धीरे-धीरे उसका धन समाप्त हो गया, अब उसके दोस्तों ने भी उसका साथ छोड़ दिया। भूख-प्यास से परेशान होकर धृष्टबुद्धि ने चोरी करना प्रारम्भ कर दिया। लेकिन वह चोरी करते हुए पकड़ा गया। राजा ने उसे वैश्य पुत्र होने के कारण फिर चोरी न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। परन्तु भूख-प्यास से तंग आकर धृष्टबुद्धि फिर चोरी करने लगा। फिर चोरी करते पकड़े जाने पर राजा ने उसे पकड़कर नगर से निकलवा दिया।
         अब नगर से भी निकाला मिलने पर धृष्टबुद्धि जंगल में चला गया। वहां उसने पशु-पक्षियों को शिकार करना शुरू कर दिया। जंगल में वह पशु-पक्षियों का शिकार करके अपना पेट भरने लगा। अब वह बहेलिया बना गया। एक दिन उसे जंगल में कोई शिकार नहीं मिला वह भूख-प्यास से व्याकुल होकर जंगल में भटकते-2 कौडिन्य ऋषि के आश्रम पहुंच गया। उस समय वैशाख का माह चल रहा था। महर्षि गंगा स्नान करके अपने आश्रम में लौट रहे थे। महर्षि कौडिन्य के भीगे वस्त्रों के छींटे उस पर पड़े। छींटे पड़ने से उसे कुछ ज्ञान की प्राप्ति हुई। तब उसने महर्षि से हाथ जोड़कर कहा हे महर्षि! मैंने जीवन में बहुत पाप किये हैं, आप मुझे उन पापों से मुक्ति का कोई मार्ग बताइये। महर्षि कौडिन्य ने प्रसन्न होकर उसे मोहनी एकादशी का व्रत करने को कहा और बताया कि इस व्रत के प्रभाव से उसके सब पाप नष्ट हो जायेंगे। तब धृष्टबुद्धि ने महर्षि की बतायी विधि के अनुसार मोहनी एकादशी का व्रत किया। इस व्रत के प्रभाव से उसके सब पाप नष्ट हो गये और अंत में वह भगवान विष्णु के धाम वैकुंठ को चला गया। इस व्रत की महिमा पढ़ने व सुनने मात्र से एक हजार गोदान करने का फल प्राप्त होता है। 
बोलों लक्ष्मी नारायण भगवान की जय!

नौ निधियां कौन सी है || नौ निधियों के नाम || नव निधियों के स्वामी कौन हैं?

नव निधियां कौन सी हैं!
हनुमान चालीसा
में कहा गया है कि ‘‘अष्ट सिद्धि नव निधी के दाता असबर दीन जानकी माता।’’ अर्थात रामभक्त हनुमानजी को माता सीता ने अष्ट सिद्धि और नौ निधियों का वरदान दिया था। हनुमान जी अपने भक्तों को अष्ट सिद्धियां और नव निधियां देने में सक्षम हैं। मित्रों इस आलेख में हम नव नीधियों पर चर्चा करेंगे।
मित्रों।। प्रत्येक व्यक्ति के धन प्राप्ति के साधन अलग-अलग होते हैं और उनका धन कमाने का उद्देश्य भी अलग-अलग होता है। धन कमाने के 3 तरीके हैं- सात्विक, राजसिक और तामसिक। सात्विक तरीके से कमाया गया धन अच्छा और सात्विक फल देता है और तामसिक तरीके से कमाया हुआ धन बुरा या तामसिक फल देता है। नौ नीधियां भी इन्हीं तीन प्रकार के गुणों में बंटी हुई हैं, तो आइये हम देखते हैं कि हमारे पास कौन सी प्रकार की निधि है या हम किस प्रकार से कमाई कर रहे हैं और वह हमारे पास कब तक रहेगी।
1. पद्म निधि : पद्म निधि के लक्षणों से संपन्न व्यक्ति सात्विक गुणों से युक्त होता है, और उसकी कमाई गई संपत्ति भी सात्विक होती है। सात्विक तरीके से कमाई गई संपदा पीढ़ियों तक चलती रहती है, इसका उपयोग साधक के परिवार में पीढ़ी-दर-पीढ़ी चलता रहता है। सात्विक गुणों से संपन्न व्यक्ति सोना-चांदी आदि का संग्रह करके उनका दान करता है। इस निधि का अस्तित्व साधक के परिवार में पीढ़ी-दर-पीढ़ी बना रहता है। 
2. महापद्म निधि : यह निधि भी पद्म निधि की तरह ही सात्विक होती है। इस निधि से संपन्न व्यक्ति भी दानी होता है। परन्तु इस निधि का प्रभाव 7 पीढ़ियों के बाद समाप्त हो जाता है।
3. नील निधि : इस निधि में सात्विक और राजसी गुणों का समावेश होता है। ऐसी निधि व्यापार द्वारा प्राप्त होती है इसलिए इस निधि से संपन्न व्यक्ति में दोनों ही गुणों की प्रधानता रहती है। हालांकि इसे मधुर स्वभाव वाली निधि भी कहा गया है। ऐसा व्यक्ति जनहित के कार्य करता है, परन्तु इस निधि का प्रभाव 3 पीढ़ियों के बाद समाप्त हो जाता है।
4. मुकुंद निधि : इस निधि में रजोगुण की प्रधानता रहती है इसलिए इसे राजसी स्वभाव वाली निधि कहा गया है। इस निधि से संपन्न व्यक्ति का मन भोग विलास में लगा रहता है। इसलिए वह अपने जीवन काल में ही इस निधि को समाप्त कर देता है, अर्थात यह निधि एक पीढ़ी के बाद समाप्त हो जाती है।
5. नंद निधि : इसी निधि में राजसी और तामसिक गुणों का मिश्रण होता है। माना जाता है कि यह निधि साधक को लंबी आयु व निरंतर तरक्की प्रदान करती है। व्यक्ति अपने क्षेत्र में निरन्तर प्रगति करता रहता है।
6. मकर निधि : इस निधि को तामसी निधि कहा गया है। इस निधि से संपन्न साधक अस्त्र और शस्त्र के बल पर धन का संग्रह करते हैं। ऐसे व्यक्ति राज्य और सरकार में हिस्से दारी रखते हैं, यह अपने शत्रुओं पर भारी पड़ते है और युद्ध के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन इनकी मृत्यु भी इसी कारण से होती है। 
7. कच्छप निधि : यह निधि भी तमोगुण से युक्त होती हैं, इसका साधक अपनी संपत्ति को छुपाकर रखता है। न तो स्वयं उसका उपयोग करता है, न ही किसी को करने देता है। वह कच्छप की तरह उसकी रक्षा करता है। 
8 . शंख निधि : इस निधि को पाने वाला व्यक्ति स्वयं की ही चिंता और स्वयं के ही भोग की इच्छा रखता है। वह कमाता तो बहुत है, लेकिन उसके परिवार वाले गरीबी में ही जीते हैं क्योंकि ऐसा व्यक्ति अपने धन को केवल स्वयं के लिये ही खर्च करता है। यह निधि एक पीढ़ी के बाद समाप्त हो जाती है।
9. खर्व निधि : यह निधि तमोगुण प्रधान निधि होती हैं। इस निधि से संपन्न व्यक्ति विकलांग होता है और सम्पत्ति को कमाने में कभी किसी को लूटने से भी परहेज नहीं करता।
साथियों! इस प्रकार हमने देखा कि सात्विक और राजसी गुणों से युक्त सम्पत्ति स्थायी होती है, परन्तु तामसिक गुणों से कमाई गयी सम्पत्ति अस्थायी होती है वह जितनी जल्दी आती है उतनी ही जल्दी समाप्त भी हो जाती है। 
तो साथियों!! आपको ये आलेख कैसा लगा, कमैंट्स करके बताना  न भूले, अगले आलेख तक के लिए मुझे आज्ञा दीजिए, नमस्कार, जय हिन्द।   लेखक : संजय कुमार गर्ग