वास्तु के अनुसार कैसा हो ड्रांइग रूम!


वास्तुऔरड्रांइगरूम!
वास्तु  और ड्रांइग रूम
ड्रांइग रूम वह स्थान है जहां घर के सदस्य एक साथ बैठकर न केवल वार्तालाप करते हैं, बल्कि अनेक विषयों पर विचार-विमर्श भी करते हैं। इसी स्थान पर हम आगन्तुकों का स्वागत कर उनसे बातचीत भी करते हैं। वास्तु अनुकूल बनाया गया ड्रांइग रूम घर के सदस्यों को न केवल व्यर्थ के वाद-विवाद से बचाता है, बल्कि अनैच्छिक मेहमानों की संख्या में भी वृद्धि नहीं होने देता। प्रस्तुत है ड्रांइग रूम संबंधी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां-
लेखक-संजय कुमार गर्ग  sanjay.garg2008@gmail.com (All rights reserved.)
1-बैठक कक्ष (ड्रांइग रूम) के लिये उत्तर दिशा (N) सर्वश्रेष्ठ है।
2-पूर्व (E) दिशा या ईशान (NE) में भी ड्रांइग रूम अच्छा माना जाता है।
3-बातचीत के समय मेहमानों या आगन्तुकों का मुंह दक्षिण (S) दिशा या पश्चिम (W) दिशा की ओर होना चाहिये।

4-घर के स्वामी  का मुख उत्तर (N) या पूर्व (E) दिशा की ओर रहना चाहिये।
5- ड्रांइग रूम का दरवाजा पूर्व (E) या पश्चिम (W) में उत्तम रहता है।
6- ड्रांइग रूम में टी0वी0 उत्तर (N) दिशा की ओर लगाना चाहिये।

7- ड्रांइग रूम में ईशान (NE) व उत्तर (N) दिशा में प्राकृतिक दृश्य, पानी के दृश्य के चित्र लगाये जा सकते हैं। 
8-कूलर-एसी आग्नेय (SE), पश्चिम (W)  दिशा में लगाना चाहिये, दक्षिण (S) दिशा में भी लगा सकते हैं, परन्तु ईशान (NE) में बिल्कुल नहीं लगाना चाहिये।
लेखक-संजय कुमार गर्ग  sanjay.garg2008@gmail.com (All rights reserved.)
9-यदि घर में ड्रांइग रूम व शयन कक्ष का उपयोग एक ही कक्ष में किया जा रहा है, तो वायव्य (NW) व पश्चिम (W) दिशा के मध्य का कक्ष प्रयोग किया जाना चाहिये।
10- ड्रांइग रूम में यथा सम्भव फर्नीचर (सोफा, कुर्सियां आदि) वर्गाकार या आयताकार रूप में लगाना चाहिये।

11-ड्रांइग रूम में भारी सोफे, दिवान या तख्त आदि दक्षिण (S) या पश्चिम (W) दिशा में लगाने चाहिए।
                                                     
[पाठकगण! यदि उपरोक्त विषय पर कुछ पूछना चाहें तो कमेंटस कर सकते हैं, या मुझे मेल कर सकते हैं!]        
लेखक-संजय कुमार गर्ग  sanjay.garg2008@mail.com
 (चित्र गूगल-इमेज से साभार!)

2 टिप्‍पणियां :

  1. बेनामी6/23/2015

    If a guest is supposed to be facing towards south or west how guest can watch Tv which you are suggesting to be on north wall?
    At the same time you are suggesting that sofa should be facing west or south means person will sit on it and must be facing east or north!!
    Vastu has such so many contradictory things which are never practical in life.
    In such sens, no one will buy any property which is west facing

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मैंने लिखा हैं भारी सोफे दिवान पश्चिम या दक्षिण में रखें, यदि गेस्ट इस बैठते हैं तो आसानी से उत्तर दिशा में लगा टीवी देख सकतें हैं, जहाँ तक वार्तालाप आदि के समय मकान मालिक की दिशा का प्रश्न है, वो वार्ता के विषय अनुसार अलग हो सकतें हैं, उत्तर व् पूर्व दिशा की ओर मुख से एकाग्रता बढ़ती है,जिससे किसी निर्णय पर जल्द पहुंचा जा सकता हैं, वास्तु पूरी तरह वैज्ञानिक है, केवल हम इसे समझने व् समझाने में त्रुटि हैं, कमेंट्स के लिए धन्यवाद!

      हटाएं

आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुमूल्य है!